Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking Newsकार चालक को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो कार...

कार चालक को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो कार चालाक ने पुलिसकर्मी से ही हुज्जत करने लगा वीडियो वायरल।

इंदौर में एक कार चालक को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो वह पुलिसकर्मी से ही हुज्जत करने लगा इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया, लेकिन प्रकरण दर्ज होते ही वह थाने से फरार हो गया फिलहाल जिस युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कि उसके पिता मंत्री के समर्थक बताए जा रहा है फिलहाल पूरे ही मामले में अब पुलिस आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है।

इंदौर की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा खजराना थाना क्षेत्र पर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान सूबेदार ब्रजराज और सिपाही विकास में एक कार चालक को काली फिल्म और हूटर लगाने का मामले में रोका , जब पुलिस कर्मियों ने कार चालक को रोका तो वह पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर हो रहा है वही वीडियो में युवक करण पुलिस कर्मियों को वर्दी उतारने की धोस देते हुए नजर आ रहा है, तो वही पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ा और थाने लेकर पहुंचे , और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया वहीं प्रकरण दर्ज करवाते ही आरोपी थाने से गायब हो गया तो वहीं खजराना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे ही मामले में आरोपी करण के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है वही करण जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के खास समर्थक स्वर्ण सिंह का बेटा बताया जा रहा है वही बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मी आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण करवा रहे थे उसे समय वह थाने पर ही मौजूद था और मंत्री का फोन आते ही वह थाने से गायब हो गया, फिलहाल अब इस पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में पुलिस आरोपी करण को गिरफ्तार करने की बात कर रही है तो वहीं आरोपी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिसकर्मी को जमकर धमकाते हुए नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS