मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जादू टोना के शक में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है…. बताया गया कि थाना बीजाडांडी के ग्राम कोहानी का निवासी जोरा यादव को शक था कि उसके ऊपर कोई जादू टोना कर रहा है …..जिससे वह परेसान है….. जोरा यादव को गाव के ही लब्बू सिंह पर शक हुआ….मौका पाकर विगत देर रात्रि को जोरा यादव ने लब्बू सिंह पर लाठी से हमला कर दिया……वह लब्बू सिंह को मारता जाता और चिल्लाता जाता कि तू मेरे ऊपर जादू टोना कर रहा है…….शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे …..तब तक जोरा यादव वहां से फरार हो गया……घायल लब्बू सिंह को 108 एम्बुलेंस की मद्त से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया…… जहाँ डॉक्टर ने लब्बू सिंह को म्रत घोसित कर दिया…..खबर लगते हो मोके पर पुलिस पहुची….जोरा यादव की तलाश व जांच शुरु कर दी गई…..
बाइट….पंकज विष्वकर्मा,,उप निरीक्षक थाना बीजाडांडी