छतरपुर, बमीठा क्षेत्र के इमलाहा गांव में एक साईकिल पंचर की दुकान जहा एक पंखा,दो बल्ब लगे है उस दुकान का एक माह का बिल 122383 रुपए आया जिसको देख गरीब दुकानदार और बिल की कीमत सुनने वाले लोगो के होश उड़ गए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के लिए एक तरफ बड़े बड़े वादे करती है वही किसानों के और उनके परिवार के ऊपर एक तरफ भगवान की मार और नीचे विभाग की मार झेलनी पढ़ रही ही ऐसा ही मामला छतरपुर जिले राजनगर ब्लॉक के इमलहा गांव में संतोष साहू पिता लखन साहू के जो की गाँव मे ही एक साईकिल पंचर की दुकान खोले हुए है जिसके नाम एक माह का सवा लाख रुपए बिजली का बिल आ गया है संतोष के पिता जी छोटी सी खेती करते है वही संतोष अपने पिता का घर के खर्च मे हाथ बटा कर अपने भाइयों की पढ़ाई और परिवार का भरण पोषण करने के लिए साइकिल पंचर की दुकान करता है मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पिछला बिल 2000 रुपए करीब आया था जो यहाँ वहा से कर्ज लेकर के जमा कर दिया था लेकिन जून माह का बिल 122383 रुपया आ गया जिससे दुकानदार हक्का बक्का रह गया और सोचने लगा की इतना बिल कैसे चुकेगा दुकानदार के होश ही उड़ गए और कर्म पर हाथ रख के रोने लगा और हैरान हो गया ज़ब ये बात उसने अपने घर मे जाकर सबको बताई तो सभी चौक गए और ज़ब मीटर रीडर जालम सिंह यादव को बताई तो मीटर रीडर ने दूर से ही मीटर की रीडिंग ने सुधार के लिए खर्च पानी की बात उपभोक्ता से करने लगा अब बिजली विभाग के निचले कर्मचारी की लापरवाही माने या फिर मीटर रीडर की लेकिन एक माह में लाख रुपए बिजली का बिल आना आश्चर्यजनक है अगर कहा जाए तो यहा बिजली से नही बिजली के बिल से झटका लग रहा है।
*इनका कहना है*आपके द्वारा हमें सुचना मिली है मे मामले को बिशेष रूप से संज्ञान मे लेकर सुधार करवाता हुबी के तिवारीकनिष्ठ अभियंता बमीठा
बाइट-संतोष साहू