छतरपुर , बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव के रहने बाला अहिरवार ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर बताया कि मेरे गांव के राजाराम अहिरवार सीताराम अहिरवार ने मेरे दरवाजे के रास्ते में अवैध तरीके से कब्जा कर दीवार बना ली जिसका विरोध करने पर राजाराम राजेश सुखमन बाई और सीताराम अहिरवार ने मुझे और मेरी पत्नी कलावती और मेरी लड़की अंजलि अहिरवार के साथ मारपीट की और लात घुसे और लाठी डंडे भी मारे जिसका वीडियो भी मेरे पास है जिसकी शिकायत करने पर मीठा थाने गए लेकिन बमीठा थाना पुलिस ने आरोपियों से लेनदेन कर उल्टा मेरे ऊपर ही जूठा मामला दर्ज कर दिया जिसकी निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।