नीदरलैंड, मार्क रुटे 14 सालों तक बतौर PM नीदरलैंड की सत्ता में रहे. कार्यभार छोड़ने के बाद कार्यालय को अलविदा कहने का यह अंदाज चर्चा में है. एक पूर्व पीएम ने अपनी साइकिल उठाई और गुड-बाय बोल दिया.
14 साल बतौर प्रधानमंत्री रहने के बाद कार्यलय अलविदा कहने का अनोखा अंदाज बना चर्चा का विषय।
