Monday, May 13, 2024
HomeBreaking Newsएकता की छांव में 86 हिन्दू-मुस्लिम नवयुगलों ने की नवजीवन की शुरूआत।

एकता की छांव में 86 हिन्दू-मुस्लिम नवयुगलों ने की नवजीवन की शुरूआत।

पिछले 14 वर्षों से एकता ग्रुप द्वारा निःशुल्क सर्वधर्म विवाह-निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जो अब 15वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। शनिवार को निजी गार्डन में आयोजित इस विवाह-निकाह सम्मेलन में 86 नवयुगलों ने अपने दांपत्य जीवन की शुरूआत एक ही पांडाल में की। जिसमें 69 हिन्दू धर्म के जोड़ो ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया तो 16 मुस्लिम जोड़ों ने अपने नवजीवन की शुरूआत की।हिन्दू धर्म के वर-वधुओं के विवाह की सारी रीतियां विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया। तो मुस्लिम वर्ग के निकाह के लिए मौलवियों ने सारी रस्में अदा की। वहीं सभी लोगों को एकता ग्रुप की ओर से गृहस्थ सामग्री भी भेंट की गई। तो बारातियों के स्वागत और उनके भोजन की भी व्यवस्था ग्रुप द्वारा की गई। वहीं नगर के गणमान्य नागरिकों को भी ग्रुप अध्यक्ष सै. वकार अली, शेख शाकिर बुशरा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा सांफा बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। *नवदंपत्तियों सहित बारातियों को दिलवाई मतदान की शपथ*लोकसभा निर्वाचन के तहत देवास-संसदीय क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण का मतदान हो। अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए एकता ग्रुप द्वारा इस आयोजन में अपने दांपत्य जीवन की शुरूआत करने वाले वर-वधुओं सहित बारातियों को भी मतदान की शपथ दिलवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS