खंडवा के मां नवचंडी देवीधाम पर दर्शन पश्चात उन्होंने महंत बाबा गंगाराम से आशीर्वाद लिया। उन्होंने नवचंडी मेले में प्रस्तुति भी दी। vo – सुपरहिट फिल्म कोयला, बादशाह सहित कई फिल्मों में मुख्य हिरोइन रहीं दीपशिखा अब एक भारतीय अभिनेत्री के साथ फिल्म निर्देशक भी हैं । जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों और हिंदी टेलीविजन प्रस्तुतियों में काम करती हैं। उन्होंने कई सफल हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें कोयला , बादशाह , दिल्लगी और पार्टनर शामिल हैं।अभिनेत्री दीपशिखा ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से कलाकारों को नए अवसर मिले है। रही बात अश्लीलता की। तो यह दर्शक तय करें कि उन्हें क्या देखना है? और क्या नही देखना।
बाईट – दीपशिखा नागपालफ़िल्म अभिनेत्री एवम डायरेक्टर