जबलपुर,दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर टायरों से भरें ट्रक में लगी आग, इंजन के पास से निकली चिंगारी से लगी,चालक और परिचालक ने भागकर कर बचाई जान,देखते ही देखते ट्रक और टायर जलकर हुए राख,दमोह से जबलपुर टायर लेकर आ रहा था ट्रक,घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन ने पाया काबू,पाटन थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना,