जबलपुर बढ़ सकती है बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ख़ान की मुश्किलें HC ने करीना कपूर को जारी किया नोटिस विवादित पुस्तक “ करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबल” का मामला ईसाई समाज ने इस पुस्तक से धार्मिक भावनाएँ आहत करने के लगाये है आरोप आपराधिक मुक़दमा दर्ज कराने की है माँग जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफ़र एंथोनी ने दायर किया है HC में मामला याचिका में आरोप करीना कपूर ख़ान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से लिखी किताब बाइबल का कवर पेज भी आपत्तिजनक 1 जुलाई को संभावित है मामले की अगली सुनवाई।