Friday, November 8, 2024
HomeBreaking Newsआरक्षक पर हमला करने वाले आरोपी का पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपी का पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

उज्जैन। तीन युवकों को संदिग्ध को देखकर उनका पीछा करना एक आरक्षक को उस समय महंगा पड़ गया था जब बदमाशों ने बाइक रोककर आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया था जिससे चाकू आरक्षक की पसली में लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत पुलिसकर्मियों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमे गठित की थी और मुखबिरों से भी बदमाशों की जानकारी जुटाई थी आज सुबह 3-4 बजे पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब इस घटना के दो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उज्जैन की ओर आ रहे थे तभी पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया पहले तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया लेकिन बाद में जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो यह लोग बारिश के कारण हो रहे कीचड़ से फिसल गए लेकिन इन्होंने पुलिस पर इसके बावजूद भी फायर किए बाद में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिससे एक आरोपी के पैरों में गोली लग गई जबकि एक अन्य भी पुलिस की हिरासत में आ चुका है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस की टीम द्वारा की जा रही थी तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सावराखेड़ी ब्रिज से उज्जैन की और आने वाले हैं जिसके बाद हमने तुरंत कार्यवाही करते हुए सांवराखेड़ी ब्रिज के आसपास माधव नगर थाना प्रभारी और नीलगंगा थाना प्रभारी के माध्यम से कुछ पुलिसकर्मियों को लगाया और जैसे ही यह आरोपी उज्जैन की और आने लगे तो तुरंत थाना माधव नगर और नीलगंगा पुलिस ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया पुलिस को अपनी और आता देख आरोपियों ने अपनी बाइक तेज चलने की कोशिश की लेकिन इस दौरान बाइक फिसल गई और बदमाशों के पैर जख्मी होगा फिर भी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और खुद को बचाने का प्रयास किया। आपने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में इस दौरान गोलियां चलाई जिससे एक आरोपी के पैरों में चोट आई है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम महेश लोधी निवासी दिलवास उम्र 26 वर्ष और राहुल बोस उम्र 30 वर्ष है। जिन्हें पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। आपने बताया कि इन आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री जप्त की गई। जब कि एक अन्य आरोपी शिव की भी तलाश अभी जारी है जिसे संभवत आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह है पूरा घटनाक्रम इसीलिए आरक्षक को मार दिया था चाकू…

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि गुरुवार देर रात जीरो पांइट ब्रिज के समीप एक गाय के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखाई दिए थे। इस पर आरक्षक आकाश जाटव तथा पवन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। मगर बाइक सवार इन लोगों ने रुकने की बजाय अपनी बाइक को और भी तेजी से चलाना शुरु कर दिया। जिस पर पुलिस जवानों ने बाइक का पीछा किया। फ्रीगंज स्थित एस एस अस्पताल के समीप पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोक लिया था। लेकिन इस दौरान बाइक से उतरे और एक बदमाश ने आरक्षक आकाश पर चाकू से हमला कर दिया और सभी बदमाश गलियों में भाग निकले। घायल अवस्था में आकाश को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लिए प्रत्येक बदमाश पर पुलिस ने 30,000 का इनाम रखा गया था। लूट के आरोपी भी निकले पुलिस पर हमला करने वालेइस पर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जब इन आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा गई तो पता चला कि यह पुराने लूट के आरोपी है। इनके खिलाफ थाना जीवाजीगंज और देवासगेट में लूट करने के कई मामले दर्ज हैं इसके साथ ही घटना वाले दिन भी यह आरोपी घटिया में दो मजदूर भाइयों के साथ लूट करके ही आ रहे थे।बाइट – प्रदीप शर्मा,पुलिस अधीक्षक उज्जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100