अवैध लकड़ियों का परिवहन करते ट्रक को वन विभाग के अमले ने पकड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी बैरसिया नरेंद्र कुमार चौहान के निर्देशन में वन अमले ने अवैध लकड़ियों का परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक एमपी 40 एच बी 2461 को जप्त किया परिवहन कर रहे ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसने ट्रक को ग्राम मनी खेड़ी में किसान के खेत से भरा है ड्राइवर के पास लकड़ी को परिवहन करने के लिए परिवहन पास और अनुमति नहीं थी। वन अमले द्वारा ट्रक को जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया और भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत प्रकरण पंजी बद्ध कर कार्रवाई की गई। कार्यवाहि में वनरक्षक पंकज सिंह रावत, डोंगर सिंह चौहान ,हैदर खान राजेश तंत्वाय,महेंद्र साहू खुमान सिंह अहिरवार सम्मिलित थे।
*बाइट नरेंद्र कुमार चौहान रेंजर बैरसिया*