मण्डला…मण्डला के बम्हनी थाना अंतर्गत अमझर ग्राम में हाइवा वाहन में आग लगी….घटना आज अभी रात्रि 8 बजे के लगभग की है…..बम्हनी से डोलोमाइट पत्थर लेकर हाइवा वाहन छतीसगढ़ जा रहा था …..जैसे ही हाइवा वाहन अमझर ग्राम पहुचा उसमे आग लग गई……चालक ने सूझ बूझ से काम करते हुए जलते हुए वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करके कूद गया….जिससे चालक की जान बची व आसपास भी किसी भी प्रकार की कोई हानि नही हुई….चालक ने बताया कि हाइवा वाहन में सॉर्ट सर्किट हुआ और चलते वाहन में आग लग गई….आग इतनी तेजी से फैली की पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया….वही ग्रामीणों ने बम्हनी पुलिस व बम्हनी नगर परिषद फायर ब्रिगेट को खबर की….