बुरहानपुर में यह कहावत चरितार्थ होते नजर आई की करें कोई और भर कोई यानी वर्तमान पीएससी चीफ जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर दिए बयान को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस की होने लगी थू थू के बाद अरुण यादव पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जिन्होंने बुरहानपुर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के बयान के बाद जनता से और प्रदेश की मातृ शक्ति से मांगी सर्वजनिक माफी ।
बुरहानपुर पहुंचे अरुण यादव ने ग्राम लोनी में नुक्कड़ सभा ली, इसी दौरान पत्रकारों से चर्चा करते समय उन्होंने कहा कि मैं अरुण यादव प्रदेश की मातृशक्ति से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं जीतू पटवारी जी के बयान में ऐसा संदर्भ नहीं था बावजूद भाजपा की गंदी सोच ने इसे गलत मोड़ दे दिया ,मैं अरुण यादव ,जीतू पटवारी जी की तरफ से और पूरे कांग्रेस की ओर से माफी मांगता हूं, वहीं भाजपा के कर्नाटक के भाजपा उम्मीदवार रावननें को लेकर भी बयान दिया कि मैं बहन अर्चना चीटनीस जी से कहता हूँ, जो उनके भाजपा के उम्मीदवार है उनके खिलाफ उनके अभद्र 3000 वीडियो वायरल हो रहे हैं तो मेरे साथ वहां चलकर उनका विरोध जताएंगी ?
बाईट 01:- अरुण यादव, पूर्व पीसीसी चीफ।


