https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Tuesday, December 2, 2025
HomeUncategorizedhomemade hair mask for frizzy hair: बार-बार हेयर कलर करवाने से बाल...

homemade hair mask for frizzy hair: बार-बार हेयर कलर करवाने से बाल हो गए हैं खराब, तो ये Hair Masks आएंगे काम – homemade diy hair masks for dry damaged frizzy colored hair

Published By Purnima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

हम में से कई ऐसी लड़कियां हैं जिन्‍हें बाल कलर करवाने का बेहद शौक होता है। मगर जल्‍दी जल्‍दी बालों में कलर करवाना और फिर उनकी ठीक से देखभान न करने की वजह से बाल बड़ी तेजी से खराब होना शुरू हो जाते हैं। बालों पर अगर कैमिकल युक्‍त कलर लगाया जाए तो बालों की नमी के साथ साथ उसकी शाइन भी चली जाती है। यदि आपके भी बाल हेयर कलर करवाने से बहुत ज्‍यादा खराब हो चुके हैं तो आप घर पर ही मौजूद हेयर पैक से उनकी शाइन दुबारा वापस पा सकती हैं। यहां जानें कौन से हैं वो हेयर पैक…



अंडा, शहद और दही हेयर मास्क

NBT

: अंडे की जर्दी फैट और प्रोटीन से भरपूर होती है। अंडा रूखे बालों को मॉइस्चराइज करता है। वहीं दही में प्रोटीन होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों की प्राकृतिक नमी को हटाए बिना शाइन भरता है।

पैक बनाने के लिये सामग्री-

  • 2 अंडे
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 2 बड़े चम्मच दही

बनाने का तरीका-

  1. मध्यम आकार के कटोरे में दो कच्चे अंडे डालें।
  2. इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच दही मिलाएं। इसे अच्‍छी तरह से फेटें।
  3. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  4. ठन्डे पानी से धो लें।

यह हेयर मास्क आपके बालों को बिना चिपचिपा बनाए कंडीशनिंग करेगा। यह हेयर पैक हर तरह के बालों की समस्‍या के लिये बेहतरीन है।

Also Read : लंबे बालों की ख्वाहिश पूरी कर सकता है अदरक, ऐसे करें यूज

एलो वेरा मास्‍क

NBT



रूखे और टूटे बालों के लिये एलो वेरा सबसे अच्‍छी चीज मानी जाती है। यह हेल्‍दी बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। इससे तैयार हेयर पैक न केवल बालों में शाइन भरता है बल्‍कि रूसी आदि से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

पैक बनाने के लिये सामग्री-

  • 3 बड़ा चम्मच दही
  • 4 बड़ा चम्मच एलो वेरा
  • 2 बड़ा चम्मच अन्‍य तेल

हेयर पैक बनाने का तरीका-

  1. एक कटोरे में सभी सामग्रियों को तब तक मिलाएं जब तक कि एक अच्‍छा पेस्‍ट न तैयार हो जाए।
  2. फिर बालों को छोटे छोटे सेक्शन में अलग करें और अपने बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक हेयर पैक लगाना शुरू करें।
  3. पैक को आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे गुनगुने पानी और शैम्पू से धो लें।
  4. यह पैक जैसे जैसे सूखने लगता है वैसे वैसे अपना असर छोड़ना शुरू कर देता है। यह आपके बालों को मुलायम और हेल्‍दी बनाने में मदद करता है।

रूखे बालों के लिए इन सरल घरेलू उपचारों को फॉलो करें। आप पाएंगी कि कुछ ही दिनों में आपके बाल पहले जैसे मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam