सीधी: जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बारिगवां गांव की है, जहां एक प्रेमी जोड़ा शिव मंदिर में दर्शन करने आया था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और युवती को जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस मामले की पुष्टि एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने भी की है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


