सागर शहर के भगवानगंज स्थित कृषि यंत्र और ऑटो मोबाइल की दुकान में देर रात आग लग गई। धुआं उठता देख मकान मालिक जागे और नीचे आकर देखा तो आग की लपटे उठ रही थी।पहली मंजिल पर सोए परिवार को घर से बाहर निकाला पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जानकारी के अनुसार अतुल कुमार जैन के मकान में कृषि यंत्र और ऑटोमोबाइल की दुकान है उसी मकान की पहली मंजिल पर परिवार निवास करता है रोजाना की तरह रात में वह दुकान बंद करके घर गए थे रात 1:30 जागे तो धुआं उठ रहा था धुएं की दुर्गन्ध आने पर नीचे आए देखा तो दुकान में आग लगी थी उन्होंने तत्काल घर से परिवार के लोगों को उठाया और मकान से बाहर आए वही आग कैसे लगी इन कारणों का पता नहीं चल सका।
भगवानगंज में ऑटोमोबाइल और कृषि यंत्र की दुकान में लगी भीषण आग तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
