देवास- आज सुबह शहर के नयापुरा क्षेत्र में एक मकान में लगी भीषण आग। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल।नीचे दूध डेयरी में लगी आग ने लिया विकराल रूप…बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद पति-पत्नी और दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत …मृतकों में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की हुई मौत। मृतक डेयरी संचालक होकर बजेपुर के निवासी थे। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात। एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुँचे…