बिजावर में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत बुधवार को एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में तहसील प्रांगण से शुरू हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बछरगांय मंदिर पर समाप्त हुई।इस दौरान देशभक्ति के उत्साह को बढ़ाते हुए एक अनूठी पहल भी की गई, जिसमें विधायक राजेश शुक्ला ने तालाब में नाव पर सवार होकर तिरंगा फहराया।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।विधायक राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारी देशभक्ति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तालाब में नाव के जरिए तिरंगा लहराकर हमने शहीदों की कुर्बानी को याद किया है। उन्होंने बिजावरवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार और बच्चों के साथ इस पहल में शामिल होकर आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति का संदेश दें।यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों ने तिरंगे झंडे लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए।
रैली के समापन पर बछरगांय मंदिर में सामूहिक शपथ ली गई, जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। यह पूरा आयोजन ‘स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान का हिस्सा था।