Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking Newsआरोपी सहित भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ाया।

आरोपी सहित भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ाया।

उमरिया – जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 43 उमरिया शहडोल रोड में अमहा रेल्वे क्रासिंग के पास मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 50 किलों गांजा और स्विफ्ट डिजायर कार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इतनी बड़ी कार्रवाई सालों बाद हुई है जिसमें सूखा गांजा पकड़ा गया है। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है, वहीं कार व अन्य मशरुका 7 लाख रुपए है, कुल मिलाकर 12 लाख रुपये कीमती की जप्ती हुई है। इसके साथ ही उमरिया जिला निवासी 2 लोग और 2 सतना जिले के एवं 1 कटनी जिला निवासी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उमरिया एस पी निवेदिता नायडू ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली की टीम ने घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यू पी 70 एम 7629 का पीछा कर कार को रोका तो वो भागने का प्रयास किया लेकिन स्पीडब्रेकर होने के कारण भाग नही पाया और कोतवाली की टीम ने सभी को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की में काले रंग की 2 बोरी में 50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। कार में सवार 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया जिसमे उत्तम सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी ग्रामय मझगवां जिला उमरिया सबसे आगे की सीट पर बैठा था, कार ग्राम नौगावां थाना मानपुर जिला उमरिया निवासी पंकज पटेल उम्र 30 वर्ष चला रहा था एवं बाकी तीन आरोपी अनुपम शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी, जितेंद्र कुमार तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी संत नगर जिला सतना, अनिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करसरा जिला सतना पीछे बैठे थे।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 413/24 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में जब एसपी से जानकारी चाही गई कि ये सभी आरोपी गांजा कहाँ से लिये थे और कहां बेचने वाले थे तो इस पर एसपी ने जबाब दिया कि अभी ये जांच का हिस्सा है। इस कार्रवाई में प्रभारी थाना प्रभारी एस आई बालेन्द्र शर्मा, एस आई ब्रज किशोर गर्ग, सुभाष यादव, दिलीप गुप्ता, विनोद प्रजापति, ओमकार सिंह, राजकुमार, चंदन पाटीदार, दुर्गेश काकोडिया, आदर्श की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100