छतरपुर। हनीट्रैप का खुलासा ,एक पुरूष सहित दो महिलाएं गिरफ्तार ,आरोपियों ने बुजुर्ग को अपने पास बुलाकर आपत्तिजनक बीडीओ बनाकर कर रहे थे ब्लेकमेल ,ब्लेकमेल का शिकार आरोपियो को 32 हजार ओनलाइन भेज चुका था पैमेंट ,पकडे गये आरोपी आपत्तिजनक बीडीओ बायरल करने की धमकी देकर बीस लाख रूपये की कर रहे थे मांग ,पकडे गये तीन मे से दो आरोपी यूपी के रहने वाले है ,कोतवाली थाना पुलिस की कारवाई । बाईट-अरविंद कुजूर -टीआई