Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsसिंधिया के एक फोन ने बदलवा दिए कलेक्टर-एसपी, कल से वायरल था...

सिंधिया के एक फोन ने बदलवा दिए कलेक्टर-एसपी, कल से वायरल था वीडियो

अतिक्रमण हटाने के नाम पर दलित से बर्बरता, दम्पत्ति ने पुलिस के सामने पिया कीटनाशक

भोपाल। गुना पुलिस और प्रशासन की दलित किसान पर बर्बरता का वीडियो मंगलवार से वायरल था, लेकिन जब इसे लेकर खबर छपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की तब सरकार जागी।
सिंधिया के इस मामले में मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने और ट्वीट करने के एक घण्टे के भीतर गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हटा दिए गए। सिंधिया के बीजेपी में आने के 4 माह में दूसरी बार कलेक्टर बदले गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस द्वारा की गई बर्बर मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी इस घटना में दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दलित परिवार पर पुलिस की बर्बरता के बीच दम्पत्ति के कीटनाशक पीने से हालत बिगड़ने का वीडियो वायरल हो गया था। राजकुमार अहिरवार कहता रहा कि उसने बटिया पर पप्पू पारदी से जमीन ली है और कर्ज लेकर बोवनी की है। फसल होते ही जमीन छोड़ देगा, फसल मत उजाड़ो। दम्पत्ति की हालत बिगड़ने पर कलेक्टर ने सरकारी पक्ष जारी किया और पप्पू पारदी पर मामलों की जानकारी दी। लेकिन जब सिंधिया ने दखल दिया तो कलेक्टर और एसपी हटा दिए गए।

जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान

देखें पुलिस बर्बरता का वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS