छतरपुर कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा 8वीं का छात्र, शिक्षकों ने पुलिस को बुलाकर कराया जप्त,छात्र से 1 कट्टा जप्त ,पूछताछ में और एक अन्य स्थान से भी मिला कट्टा,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छतरपुर के शासकीय विद्यालय क्रमांक न.2 की घटना,छारपुर में पूर्व छात्र ने द्वारा कट्टे से प्रिंसिपल की की जा चुकी है हत्या, पूर्व में घटना आई थी सामने,एक बार फिर कट्टा मिलने से स्कूलों में दहशत का माहौल….
बाइट, वाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन
छतरपुर जिले में पूर्व में भी एक स्कूल में छात्र के द्वारा कट्टे से गोली मारकर प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई थी, उसके बाद आज फिर छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में एक आठवीं कक्षा के छात्र के बैग में अवैध कट्टा पुलिस ने बरामद किया है और कार्यवाही की है।