Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsथाना कोतवाली में उपद्रव कर पथराव करने वाले पूर्व में गिरफ्तार 40...

थाना कोतवाली में उपद्रव कर पथराव करने वाले पूर्व में गिरफ्तार 40 आरोपी सहित कुल 43 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 21 अगस्त की दोपहर थाना कोतवाली में कुछ लोगों द्वारा एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना परिसर में पथराव कर दिया गया था। पुलिस बल को गंभीर चोटें एवं संपत्ति की हानि हुई थी।थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता सहित विभिन्न अधिनियम की धाराओं में नामजद आरोपियों सहित डेढ़ सौ से अधिक आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था।वीडियो फुटेज एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सूचना यह प्राप्त हुई थी कि आरोपी नाम पता एवं भेष बदलकर छुपकर फरार हैं।पुलिस टीम द्वारा आज घटना से जुड़े अन्य तीन आरोपी1. सैफ अली पिता अकबर रंगरेज निवासी बिलाल मस्जिद के पास छतरपुर2. तालिब सौदागर पिता नूर सौदागर निवासी बसारी दरवाजा के पास छतरपुर3. रईस अहमद पिता सफिक अहमद निवासी नारायणपुरा छतरपुरको आज गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण में अभी तक कुल 43 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member