Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking News5 पति वाली महिला एक बार फिर सुर्खियों में अपने पति पर...

5 पति वाली महिला एक बार फिर सुर्खियों में अपने पति पर फिर दर्ज करवाई झूठी FIR

छत्तरपुर, साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो वह बार बार झूठी शिकायत करके मुझे प्रताडित करती है ,यदि इसी तरह उसकी पत्नी की प्रताडना चलती रहेगी ,तो वह आत्महत्या कर लेगा ,यह गुहार है छतरपुर के उस पति की जिससे शादी के दस साल बाद पता चला कि उसकी धर्म पत्नी के पहले पांच पति और थे जिससे वह ब्लैकमेल करके छोड़ चुकी है ,दरअसल आपने हमेशा फिल्मों में देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है ऐसा ही एक मामला छतरपुर में 2 महीने पहले सामने आया जब फूलचंद कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उसकी पत्नी के अब तक 5 पति है उसने सब पर केस कर रखे है, साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और अब मुझे फसाने की बात कह रही है, इस मामले में महिला थाने में जांच हुई और फूल चंद की पत्नी बिनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 ओर 420 में मुकदमा कायम हो गया, और इसके बाद उक्त महिला अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की तत्कालीन IPC की धारा 377 में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास करती रही लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी लेकिन अब इस मामले ने फिर करवट बदली और महिला ने कोतवाली थाने में फूल चंद के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर कराई है जिसमें पत्नी द्वारा उससे अवैध वसूली की मांग या रंगदारी करने और धमकाने के आरोप लगाए है और पत्नी का कोई वीडियो वायरल करने की धमकी दी है , जिसे लेकर आज फूल चंद फिर एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचा, फूलचंद कुशवाहा ने अपनी पत्नी विनीत उर्फ सलमा के विरुद्ध पहले से ही SP और डीआईजी कार्यालय में आवेदन दे रखे थे कि वह उसके खिलाफ कोई झूठा मुकदमा दर्ज कर सकती है और इसमें उसका साथ उसका पुरुष मित्र सलमान खान दे रहा है, हालांकि फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, इससे फूलचंद को कुछ आज तो बनी है लेकिन उसका कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो एक दिन में आत्महत्या कर लूंगा…वही एसपी का कहना है कि पति पत्नी दोनो ने कोतवाली थाने मे शिकायत दी है दोनो की जांच करने के बाद कारवाई की जायेगी।बाईट–फूल चंद कुशवाहा (पीड़ित)

बाईट- अगम जैन -एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100