Thursday, December 5, 2024
HomeBreaking Newsबक्सवाहा-हीरापुर नेशनल हाईवे पर ट्राला-कार टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर...

बक्सवाहा-हीरापुर नेशनल हाईवे पर ट्राला-कार टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर घायल

जबलपुर-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसाबक्सवाहा: जबलपुर-कानपुर नेशनल हाईवे पर थाना बक्सवाहा के अंतर्गत कैरो के पास गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्राला (क्रमांक CG 04 PW 5089) और जयलो कार (क्रमांक MP 16 BD 0188) की आमने-सामने टक्कर में रोहित शर्मा (30 वर्ष), निवासी धरमपुरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सम्यक जैन (22 वर्ष), निवासी बक्सवाहा, गंभीर रूप से घायल हो गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा।

पुलिस भर्ती प्रक्रिया से लौट रहे थे सम्यक जैनसम्यक जैन हाल ही में सागर में आयोजित पुलिस भर्ती प्रक्रिया में दौड़ में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे के समय वह गाड़ी में सो रहे थे। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार भरत पांडे और नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को डायल 100 के साथ मौके पर पहुंचे।

डायल 100 के ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह बघेल और आरक्षक रत्न सिंह की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा पहुंचाया गया, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यम आसाटी और डॉ. रवि राज ने उनका उपचार किया।ट्राला चालक और क्लीनर मौके से फरारदुर्घटना के बाद ट्राला का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि मृतक रोहित शर्मा के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, ट्राला के मालिक से संपर्क कर चालक और क्लीनर की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100