*रसोई गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग पर हुई कार्यवाही**19 रसोई गैस सिलेंडर एवं 7 अमानक स्तर के सिलेंडर जब्त*—— कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में छतरपुर नगर में रसोई गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक रूप से उपयोग करने पर डीएसओ सीताराम कोठारे द्वारा आकस्मिक जांच करते हुई कार्यवाही की गई। जिसमें रसोई गैस सिलेंडर का होटल, रेस्टोरेंट और नाश्ता की दुकानों पर उपयोग मिलने पर 19 रसोई गैस सिलेंडर 14.2 कि.ग्रा. क्षमता के एवं अमानक स्तर के 7 छोटे सिलेंडर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से जब्त किए गए।