बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से कूदकर बुरी तरह घायल हो गईं। उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘रागिनी MMS रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है। यह हादसा बुधवार को तब हुआ जब वह मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थीं।
चलती ट्रेन से छलांग
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह और उनके दोस्त ट्रेन में चढ़े, ट्रेन की स्पीड बढ़ गई और उनके दोस्त ट्रेन को ठीक से पकड़ नहीं पाए। यह देखकर वह घबरा गईं और इसी घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।
अस्पताल में भर्ती
ट्रेन से कूदने के कारण उन्हें काफी चोटें आईं। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह इलाज करवा रही हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।करिश्मा ने अपने फैंस को सलाह दी है कि वे ऐसा कोई भी जोखिम भरा काम न करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।