lifestyle aditi rao hydari instagram post during lockdown is a sight to behold
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
अदिति राव हैदरी ने पोस्ट की तस्वीरें, आप हो जाएंगे हसीना पर फिदा

इस बात में कोई दो राय नहीं कि अदिति राव हैदरी बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं। वह चाहे नो-मेकअप सेल्फी लें, वेस्टर्न आउटफिट पहनें या फिर कैजुअल कपड़े, सभी में उनकी ब्यूटी देखने लायक होती है। वहीं जब बात ट्रडिशनल लुक की आ जाती है, तब तो अदिति को बीट करना बाकी बीटाउन हसीनाओं के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक तस्वीर इस अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसे एक ही बार देखने पर आप उन पर बस फिदा ही हो जाएंगे।
2/6
आइवरी पिंक लहंगे में दिखीं अदिति

सोशल मीडिया पर अदिति ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेहद सुंदर लहंगा पहनी नजर आ रही हैं। आइवरी ऐंड पिंक मिक्स इस लहंगे पर रिच थ्रेड वर्क किया गया है। पिंक, ऑरेंज, ग्रीन और गोल्डन थ्रेड से किया गया फूल व बूटी का काम इस लहंगे की खूबसूरती को दोगुना करता नजर आ रहा था।
3/6
डिजाइनर लहंगे ने लगाए ब्यूटी में चार चांद

लहंगे में नीचे की ओर स्कैलप कट डिजाइन दिया गया था। अदिति का ब्लाउज ऑफ शोल्डर बोट नेकलाइन डिजाइन का था। इसमें बस्ट पोर्शन पर लहंगे के समान ही एंब्रॉइडरी थी। वहीं नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए गोल्डन बॉर्डर को यूज किया गया था। वहीं जूलरी में हेवी नेकपीस को पूरी तरह से अवॉइड किया गया। इसकी जगह बस हेड ऐंड हैंड जूलरी चुनी गई जो पर्ल ऐंड गोल्ड से बनी थी।
4/6
रैंप वॉक में भी यह हसीना लूट लेती है महफील

वैसे सिर्फ ये ही क्या अदिति का तो हर ट्रडिशनल लुक ही दिल चुरा लेने वाला होता है। अब आप इस रेड लहंगा लुक को ही देख लीजिए। बंधेज और जयपुरी प्रिंट के इस लहंगे में रेड https://www.risejunkremoval.com/ और मड कलर को मैच किया गया था। वहीं ब्लाउज को डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन कट दिया गया था। रैंप वॉक के लिए अदिति को इस लहंगे के साथ कुदंन, वाइट स्टोन्स और पर्ल की जूलरी पहनाई गई थी।
5/6
लाइट कलर्स में भी लगती हैं बेमिसाल

अदिति पर जितने ब्राइट कलर फबते हैं, उतने ही अच्छे उन पर सटल कलर्स भी लगते हैं। इन तस्वीरों को ही देख लीजिए। गोल्डन, पिस्ता ग्रीन और मैटलिक ब्लू कलर की ड्रेसेस में वह कमाल की नजर आ रही हैं। ये तीनों ही कलर अदिति की खूबसूरती को और बढ़ाते दिख रहे थे। वहीं उनके बालों को दिया गया नैचरल लुक उन्हें ऐंजलिक लुक दे रहा था।
6/6
नैचरल लुक में भी खूबसूरत दिखती हैं अदिति

अदिति राव हैदरी नैचरल ब्यूटी हैं, इसका सबूत इस तस्वीर में भी आप देख सकते हैं। सिल्वर वर्क वाले पर्पल लहंगे के साथ उन्होंने अपने मेकअप को न्यूड टोन रखा था। वहीं बालों को भी किसी खास रूप से स्टाइल करने की जगह उन्होंने उसे नैचरल लुक देते हुए खुले रखा। आप खुद ही तस्वीर में देख slot thailand सकते हैं कि, यह अदाकारा कितनी खूबसूरत लग रही है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ Aditi Rao Hydari)
Source link