मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आंबी में घर में घुसे तेंदुए को घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर पकड़कर पिंजरे में बंद कर लिया है जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। तेंदुआ मंगलवार की सुबह एक युवक पर हमला करने के बाद एक घर में घुस गया था जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया था।
मंगलवार की सुबह मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम आंबी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में तेंदुआ होने की सूचना मिली। तेंदुआ जंगल से भटकर गांव की तरफ आ गया था जिसने शौच के लिए गए कुछ युवकों में से शुभम साकेत नाम के युवक पर हमला कर गांव के एक घर में घुस गया था जिसके बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया गया था। घर में तेंदुआ घुसे होने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, और इसकी सूचना पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम को दी गई। वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया लेकिन तेंदुआ हांथ नहीं लग पा रहा था।
तेंदुए का रेस्क्यू करने मुकुंदपुर टाइगर सफारी से टीम बुलाई गई तेंदुआ घर की अटारी पर आराम से बैठा हुआ था। रेस्क्यू टीम द्वारा एक घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित पकड़ लिया और उसे पिंजरे में बंद कर लिया जिसे टाइगर सफारी ले जाया गया है जहां से बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
बाइट: शुभम साकेत, पीड़ित युवक


