छतरपुर।जिले की रहने वाली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर क्रांति गौंड़ के परिवार में इन दिनों खुशियों की दोहरी वजह है। एक ओर जहां क्रांति ने अपनी ड्रीम कार महिंद्रा थार खरीदकर एक और मुकाम हासिल किया है, वहीं दूसरी ओर उनके पिता मुन्नालाल गौंड़ की करीब 14 साल बाद पुलिस सेवा में वापसी हुई है। इन दोनों घटनाओं ने परिवार में जश्न का माहौल बना दिया है।क्रांति गौंड़ ने 24 जनवरी 2026 को महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी खरीदी। उन्होंने बताया कि थार उनकी लंबे समय से ड्रीम कार रही है और इसे हासिल करने के बाद वे बेहद खुश हैं। क्रांति ने कहा कि मेहनत और लगन से सपने पूरे होते हैं और आने वाले समय में उनकी अगली ख्वाहिश BMW कार खरीदने की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुकी क्रांति लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास कर रही हैं और युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा बनती जा रही हैं।इसी दिन यानी 24 जनवरी 2026 को क्रांति के पिता मुन्नालाल गौंड़ के जीवन में भी एक बड़ा मोड़ आया। उन्होंने पुलिस लाइन छतरपुर में आमद देकर दोबारा नौकरी ज्वॉइन की। इसके बाद 25 जनवरी को वे वर्दी लेने के लिए सागर रवाना हुए। लंबे समय के बाद वर्दी में वापसी को लेकर परिवार और शुभचिंतकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी छतरपुर, आईपीएस आदित्य पटले ने बताया कि इंटरनेशनल खिलाड़ी क्रांति गौंड़ के पिता मुन्नालाल गौंड़ ने 24 जनवरी को पुलिस लाइन में आमद दी है। अब वे ऑन रिकॉर्ड उसी तारीख से सेवा में ज्वॉइन माने जाएंगे। आमद के बाद एसपी द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा, जिसके तहत उनकी नई तैनाती तय होगी।एएसपी ने बताया कि मुन्नालाल गौंड़ का वर्ष 2012 में सस्पेंशन हुआ था, जिसके बाद से वे सेवा से पृथक चल रहे थे। हालिया डेवलपमेंट के आधार पर उन्हें बहाल किया गया है और अब वे फिर से पुलिस सेवा का हिस्सा बन गए हैं।बेटी