UP के चंदौली में बलुआ के फरदीन खान को खेत में काम करते समय जहरीले नाग ने डस लिया। फरदीन ने सबसे पहले साँप का काम तमाम किया.. फिर उसे पॉलीथिन बैग में रखकर अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर को बताया 👇🏻 इस साँप ने काट लिया है। जहर चढ़ रहा है जल्दी से एंटी वेनम लगा दो.. वरना मर जाऊंगा? मरा हुआ काला नाग देख नर्सिंग स्टाफ एक बार तो डर ही गया। एंटी वेनम वेक्सीन लगाई गई। तब जाकर युवक की जान बची।