पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के भाजपा में जाने की अटकले राजनीतिक हल्के में खूब शोर मचा रही थी….जिसके चलते ही 2 दिन पहले अपने छिंदवाड़ा प्रवास के प्रथम दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए इसे कोरी अफवाह बताया था और इसका ठीकरा मीडिया पर ही फोड़ दिया था,आज ठीक दो दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ ने भी भरे मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए इसे भाजपा का षड्यंत्र करार दे दिया….सांसद नकुलनाथ ने नवेगांव के खुमकाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं और ऐसे में भाजपा के लोग कमलनाथ जी और मेरे भाजपा में जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं लेकिन इस सभा के माध्यम से मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि न ही कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं और न ही नकुलनाथ भाजपा में जा रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के स्पष्टीकरण के बाद अब सवाल यह उठता है कि जब यह अफवाह चरम सीमा पर थी और दिल्ली पहुंचने पर मीडिया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा था तब कमलनाथ ने इसका तुरंत खंडन नहीं किया था और अपने जवाब में उन्होंने कहा था कि अगर कुछ होता है तो सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा ऐसे में अब कमलनाथ द्वारा मीडिया पर ठीकरा फोड़ना और अब नकुल नाथ द्वारा भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाना कितना सही है यह तो आप खुद तय कर सकते हैं।स्पीच:-नकुलनाथ(सांसद छिंदवाड़ा)
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अब उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ बोले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के लोग ही फैला रहे अफवाह।


