चेन्नई, तमिलनाडु।तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ के एक दिन बाद, विजय के चेन्नई स्थित आवास पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी उस दुखद घटना के बाद आई है, जिसमें शनिवार को करूर में TVK की रैली के दौरान मची भगदड़ में लगभग 40 लोगों की मौत हो गई थी, और कई अन्य घायल हुए थे।
आवास पर पुलिस और CRPF का तलाशी अभियानधमकी मिलने की सूचना के बाद, चेन्नई पुलिस और CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने तुरंत कार्रवाई की और विजय के घर पर गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
मद्रास हाईकोर्ट रैलियों पर रोक लगाने पर कर रहा विचार
करूर त्रासदी के मद्देनजर, अब मद्रास हाईकोर्ट ने स्थिति का संज्ञान लिया है। कोर्ट ने TVK पार्टी की रैलियों और सार्वजनिक बैठकों पर रोक लगाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। यह कदम भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को लेकर पार्टी के प्रबंधन पर उठ रहे गंभीर सवालों के बीच आया है।
करूर में हुई भगदड़ की घटना ने राज्य में राजनीतिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, और अभिनेता विजय की पार्टी को बड़े विवाद का सामना करना पड़ रहा है।