नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनेंगे। इस बार यह मुकाबला पुरुष टीम के बजाय महिला टीमों के बीच होने जा रहा है। दरअसल, आज से महिला विश्व कप 2025 का आगाज हो रहा है, जिसमें भारतीय महिला टीम 5 अक्टूबर को अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
आज से शुरू होगा महिला विश्व कपमहिला विश्व कप 2025 का पहला मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लेकिन सभी की निगाहें 5 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हैं।
महिला टीम का भी पाकिस्तान पर रहा है दबदबा
पुरुष टीम की तरह ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी पाकिस्तान पर हमेशा से दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मैच खेले गए हैं, और इन सभी 11 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। महिला टीम भी अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह मुकाबला एशिया कप की तरह ही रोमांचक और यादगार होगा।