प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वी और 12 परीक्षा के चलते प्रधानमंत्री ने लेट किया अपना काफिलाबच्चे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच जाए इसलिए मैं कार्यक्रम में देरी से आयाबच्चों को ना हो कोई तकलीफ एग्जाम सेंटर पहुंचने में इसलिए अपना समय बदला
भोपालपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमाआज 10 वीं, 12 वीं के एग्जाम हैं और परीक्षा का समय भी वही था.. बच्चों को कठनाई न हो इसलिए देर से निकलाराजाभोज की नगरी में आप सबका स्वागत करता हूं.. विभिन्न सेक्टर्स के अनेक साथी आये हैं.. आज का कार्यक्रम बहुत अहम हैसीएम मोहन यादव और पूरी टीम को बधाई.. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर- पूरी दुनिया भारत के लिए ऑप्टिमिस्टिकविभिन्न देश, इंस्टिट्यूट सभी को भारत से आशाएं हैंफ्यूचर ऑफ द वर्ल्ड इन इंडिया इस तरह के कमेंट्स हमें मिल रहे हैंसोलर पावर का सुपर पावर भारत को कहा गयाभारत नतीजे लाकर दिखाता हैग्लोबल एरो स्पेस के लिए भारत नया हबभारत पर दुनिया को कॉन्फिडेंस- पीएम मोदीहर राज्य का कॉन्फिडेंस बढ़ रहा हैमध्यप्रदेश एग्रीकल्चर, मिनरल्स के हिसाब से टॉप राज्यों में हैजीवनदायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद मध्यप्रदेश को मिल हैजीडीपी के हिसाब से भी एमपी बन सकता है टॉप स्टेट हैएक समय था जब एमपी में बिजली पानी, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब थी।
भाजपा की सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस कियादो दशक पहले तक एमपी में लोग निवेश करने से डरते थेआज एमपी टॉप राज्यों में हैएमपी में खराब सड़कों के कारण बस नहीं चल पाती थीआज एमपी ईवी में लीडिंग हैयह दिखाता है एमपी नया हब बन रहा हैमै मोहन जी को बधाई देता हूं आपने उधोग वर्ष मनाने का निर्णय लियादिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता हैनार्थ इंडिया का मार्किट भी कनेक्ट हो रहा हैएमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय हैग्वालियर जबलपुर के एयरपोर्ट एक्सपेंड कियेरेल नेटवर्क इलकेट्रिफिकेशन किया रानीकमलापति स्टेशन की तस्वीर मन मोह लेती हैंएमपी के कई रेलवे स्टेशन अमृत योजना मेंभारत ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना तक मुश्किल थीरीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े पार्क्स में से एक हैएमपी में 300 से ज्यादा इंड्रस्टीयल जोन हैंआप सभी इन्वेस्टर्स के लिए आपार संभवना हैंवॉटर कंजर्वेशन, रिवर इन्टरलिंक पर काम कर रहे हैं45 हजार करोड़ से केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआमध्यप्रदेश के बीना में पेट्रो केमिकल में बड़ा निवेशतीसरे टर्म में हम तीन गुना तेजी से काम करेंगेहमारा मिडिल क्लास सबसे बड़ा टैक्सपेयर है हमारे बजट में मिडिल क्लास के लिए कई प्रस्ताव
विनीत मित्तल चेयरमैन avaada ग्रुप
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री , यहां उपस्थित सभी मित्रों, आज केवल यह एमपी के लिए एक इन्वेस्टर्स समिट नहीं, बल्कि एक भारत को उत्कर्ष भारत बनाने की संकल्प को सिद्ध करने की ओर बढ़ता कदम है। अवादा ग्रुप के लिए मध्य प्रदेश केवल देश का हृदय नहीं बल्कि हमारे हर टीम मेंबर के लिए उनका हृदय भी यह है। क्योंकि यहां पर हमको पहली बार एशिया का सबसे लार्जेस्ट प्रोजेक्ट 2013 में लगाने का मौका मिला जो विश्व का सेकंड लार्जेस्ट प्रोजेक्ट था। और उसको स्वयं माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश को समर्पित किया था। और उस वक्त उन्होंने मेरे को प्रेरणा दी थी कि अब दूसरा प्रोजेक्ट जो है इससे कम से कम 10 गुना बड़ा बनाओ। और आज उनके आशीर्वाद से अवादा ग्रुप यह संकल्प लेता है कि वो 50 गुना बड़ा प्रोजेक्ट और 8000 मेगा वाट का सोलर विंड पंप स्टोरेज और बैटरी का प्रोजेक्ट मालवा, बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएगा।
और यह सारे प्रोजेक्ट अवादा ग्रुप सेंट्रल गवर्नमेंट की डिफरेंट बिडिंग एजेंसी से जीत चुका है। और आईएसटीएस नेटवर्क के थ्रू यह ऊर्जा पूरे भारत की ऊर्जा को हरित ऊर्जा करने में सफल होगी। और जैसा कि अपने सनातन धर्म में सिखाया है कि जो पाना है उसको देख देखना चालू कर देना चाहिए और जब तक हम उसको देख नहीं सकते हम उसको अचीव नहीं कर सकते तो अगर यहां मौजूद सभी मंत्री गण अधिकारी गण और सभी जनता यह विश्वास करने वालों की मध्य प्रदेश की इकोनॉमी 150 बिलियन डॉलर से हाफ ट्रिलियन डॉलर नेक्स्ट 10 वर्षों में हो जाएगी तो यह संभव है। यह संकल्प सिद्ध हो जाएगा और प्रधानमंत्री जी का जो सपना है भारत को उत्कर्ष और विकसित भारत बनाने का उसमें मध्य प्रदेश एक अहम भूमिका निभा पाएगा। अवादा ग्रुप मध्य प्रदेश के ग्रोथ में फुली कमिटेड है। हम यहां पर हजारों जॉब को क्रिएट करेंगे। और 50000 करोड़ के निवेश से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पंप स्टोरेज और बैटरी प्रोजेक्ट लगाएंगे। जय हिंद, जय मध्यप्रदेश
*गौतम अडानी ने कहा कि
मध्य प्रदेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में 1 लाख 10000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इस इन्वेस्टमेंट से प्रदेश में 1लाख 20000 युवाओं को जब मिलेगा। अडाणी ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अडाणी ग्रुप 2030 तक यह यह निवेश करेगा।अडाणी ने कहा कि आने वाले समय में सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे। यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह निवेश मध्य प्रदेश को देश और दुनिया में इंडस्ट्री के क्षेत्र में लीडर बनाएगा।