Tuesday, October 8, 2024
HomeBreaking Newsबारिश के बाद खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा, फसलें...

बारिश के बाद खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा, फसलें भी हुई खराब।

सिंगरौली। जिले में दो दिन से हो रही बारिश अब अमलोरी वासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. जिले में तेज बारिश के बाद लोगों के खेतों में मलबा जा पहुंचा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस कोल माइंस मुहेर खदान का ओवर बर्डन (मिट्टी, डस्ट, और मलवा) अमलोरी के आसपास डंप कर रखा था. जो बारिश के पानी के साथ बहकर लोगों के घरों और खेतों में पहुंच गया है. जिससे लोगों को डर सता रहा है कि कहीं उनकी जमीन अब बंजर ना हो जाए।

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब बारिश में रिलायंस कंपनी का मलवा आसपास के रिहायसी इलाकों और खेतों में पहुंचा है इसके पहले भी बारिश के समय कमोबेश यही हालात होते हैं बावजूद इसके रिलायंस कंपनी डंप ओवर बर्डन कर रखरखाव करने में कंजूसी करता आया या फिर लापरवाह बना हुआ हैं। डंप ओवर बर्डन के किनारे रिटर्निंग बाल बनाई गई होती तो ऐसे हाल टी नहीं बनते। ओवर बर्डन पानी की तेज बहाव से खेतों में तीन से चार फीट तक मोटी परत जम चुकी है। लोगों का कहना है कि खेतों में मलबा आने से धान , तिल , मक्का और सब्जियों की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. कई सालों से ओवर बर्डन से लगी जमीनों में किसान खेती करने से डरने लगे हैं।

वहीं इस मामले में रिलायंस कोल माइंस के अधिकार है मामले को दबाने में लगे हुए है. वहीं मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन मूक दर्शन बना हुआ है।रिलायंस ने किसानो की बढ़ा दी टेंशन!वहीं जिले में महीनो बाद हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दिया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह नदी नाले उफान पर हैं.वही रिलायंस सासन पॉवर कंपनी जिले में आने के बाद लोगों को आफत बनकर आया है हर बारिश में कभी ओवर बर्डन बहाने से किसने की खेत बंजर हुए हैं तो कभी रिलायंस कंपनी के राखड डैम फूटने से लोगों ने अपनी जान गवाई। कंपनी के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं रहें। डैम टूटने के बाद फैले मलबे को समेटने में रिलायंस पावर कंपनी ने कभी संजीदा नहीं दिखाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100