मध्य प्रदेश के छतरपुर टीकमगढ़ के बीचोबीच बने बान सुजारा बांध के सभी 12 गेट खोल दिए गए हैं जिसको लेकर प्रशासन ने अपील की है कि आमजन नदी के किनारे और आसपास बिल्कुल भी नहीं जाएं छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले की सीमा पर बना बान सुजारा बांध का जल स्तर बढ़ जाने के कारण एवं कैचमेंट एरिया में भारी बारिश की बजह से धसान नदी में पानी की आवक बहुत तेजी से बढ़ रही है। बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बांध के सभी 12 गेट खोलकर दिए गए है नदी में लगभग 780 क्यूमैक्स पानी सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया है। इससे बांध के नीचे धसान नदी में लगभग 8 से 12 फुट जलस्तर बढ़ गया। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा आमजन से अपील की गई है, नदी क्षेत्र से दूर रहें और नदी के आसपास बिल्कुल नही आएं। सुरक्षित रहें सजग रहें।