बड़ा मलहरा ग्राम पंचायत विश्वा के सरपंच पुत्र का पैसे मांगे जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बड़ामलहरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत विश्वा के रोजगार सहायक मनमोहन द्विवेदी, सरपंच पुत्र सुनील चढ़ार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के एवज में योजना के हितग्राही से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया हैं। उसी हितग्राही से सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा हितग्राही से पैसे मांगने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत हितग्राही लखन पाल ने बड़ामलहरा जनपद पंचायत सीईओ आयुष जैन से की है।वहीं लखन पाल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरी पत्नी पार्वती पाल का प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम शामिल था। ग्राम पंचायत के सरपंच कटारे चढ़ार के पुत्र सुनील चढ़ार जो कि सरपंच प्रतिनिधि हैं। वह हितग्राही के घर आकर हितग्राही की पत्नी से आवास योजना की किस्त जारी करवाने के एवज में पांच हजार रुपए ले गया ।

फिर सरपंच प्रतिनिधि का हितग्राही के पास फोन आता हैं । फोन के माध्यम से बीस हजार रुपए की मांग की हैं । हितग्राही ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरपंच प्रतिनिधि सुनील चढ़ार, ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक मनमोहन द्विवेदी के इशारे पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से लाखों रूपये की उगाई कर रहा हैं। सरपंच प्रतिनिधि का ऑडियो स्वयं हित ग्राही के द्वारा वायरल किया जा रहा है। जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा है। पीड़ित हितग्राही ने आवेदन देकर बड़ामलहरा जनपद सीईओ आयुष जैन से रोजगार सहायक व सरपंच पुत्र पर कार्यवाही की मांग की हैं ।इनका कहना है।सरपंच पुत्र व रोजगार सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से पैसे की मांग की जाने का मामला एवं पैसे की मांग करने का ऑडियो भी आपके द्वारा संज्ञान में आया हैं मामले की जांच करवाई जा रही हैं जांच उपरांत दोषीयो पर कार्यवाही की जाएगी।आयुष जैन प्रभारी जनपद सीईओ बड़ामलहरा।