Friday, March 29, 2024
HomeThe WorldAmid disengagement, China hikes defence budget to USD 209 billion | China...

Amid disengagement, China hikes defence budget to USD 209 billion | China ने Defence Budget बढ़ाकर 209 बिलियन डॉलर किया, पिछले साल के मुकाबले 6.8 फीसदी का इजाफा

बीजिंग: लद्दाख में सैनिकों की वापसी के बीच चीन (China) ने अपने रक्षा बजट (Defence Budget) में इजाफा कर दिया है. चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर 209 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 6.8 फीसदी ज्यादा है. ड्रैगन के इस कदम से यह साफ हो गया है कि कोरोना महामारी के दौर में भी उसके लिए अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. वैसे, तो चीन लगभग हर बार अपने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी करता आया है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार इसकी उम्मीद कम थी.   

NPC ने किया बढ़ोत्तरी का बचाव
 

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग (Li Keqiang) ने देश की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) में शुक्रवार को बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रक्षा बजट को बढ़ाकर 209 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है. वहीं, NPC के प्रवक्ता झांग युसुई (Zhang Yesui) ने बजट में इजाफे का बचाव करते हुए कहा कि हमारा प्रयास केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है और किसी भी देश को इसे खतरे के रूप में नहीं देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें -China की Corona Vaccine फिर सवालों में, Pakistan में टीका लगाने के बाद भी 3 Health Workers हुए Positive

शांतिपूर्ण विकास का दिया हवाला
 

बजट की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने आगे कहा कि कोई देश दूसरों के लिए खतरा पैदा करता है या नहीं, ये  इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस तरह की रक्षा नीति अपनाता है. जहां तक चीन का सवाल है, हम शांतिपूर्ण विकास के मार्ग के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसी रक्षा नीति को अपनाते हैं, जो रक्षात्मक प्रकृति की है. बता दें कि चीन के पास 20 लाख सैनिकों का दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य बल है और वह लगातार इसमें इजाफा करता जा रहा है.

‘हर साल देते हैं Report’
 

पिछले साल जब चीन ने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी की थी, तो बजट में पारदर्शिता के अभाव के आरोप लगे थे. जिसके जवाब में झांग ने कहा था कि चीन का कोई छिपा हुआ सैन्य खर्च नहीं है. चीन 2007 से हर साल संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को अपने सैन्य खर्चों की रिपोर्ट देता रहा है. उन्होंने कहा था कि पैसे कहां से आते हैं,  उन्हें कहां खर्च किया जाता है, इन सभी बातों का हमारे पास लेखाजोखा है.  

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS