भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक छात्र का सिर्फ इसलिए डंडों से पीटा गया क्योंकि उसने जय श्रीराम के जयकारे लगाये थे। छात्रों ने स्कूल की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान जय श्रीराम के जयकारे लगाए थे। छात्रों की पिटाई के बाद 15 अगस्त की शाम परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत करवाई। फिलहाल पुलिस ने स्कूल की संचालक और शिक्षक के खिलाफ FIR लिख ली है। यह मामला उज्जैन जिले के नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में सामने आया है। वहीं स्कूल प्रबंधन कह रहा है कि छात्र अनुशासन में नहीं थे। पिटाई का आरोप स्कूल की डायरेक्टर मारिया शेखवात और टीचर विश्वजीत जायसवाल पर लगे हैं। इन दोनों ने ही बच्चों को हॉल में बंद कर डंडों से पीटा। शिक्षकों ने छात्रों से कहा कि हिंदू – मुस्लिम कर रहे हो, आतंकवाद फैला रहे हो। परिजनो ने बताया कि हर रोज स्कूल प्रेयर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है।
ईसाइयों के स्कूल में मनमानी, श्रीराम बोलने पर स्कूल में छात्र को डंडे से पीटा


