श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के मौके पर हजरतबल दरगाह में भारी बवाल हो गया। दरगाह के रेनोवेशन के बाद लगाई गई एक पट्टिका पर बने अशोक स्तंभ को लेकर भीड़ में गुस्सा भड़क गया, जिसके बाद उसे तोड़ दिया गया।
भीड़ का कहना था कि दरगाह के अंदर किसी भी तरह की कोई प्रतिमा या चिह्न नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ है। इसी मान्यता के चलते लोगों ने अशोक चिह्न लगी हुई पट्टिका को उखाड़ दिया और तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है।