नई दिल्ली। इन दिनों लोगों के दिमाग में क्रिकेट (Cricket) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। एशिया कप (Asia Cup) के पांचवें मैच में भारत और नेपाल के बीच मुकाबला चल रहा है। कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आपको बता दें कि नेपाल (Nepal Team) के आसिफ शेख और भीम शारकी क्रीज पर जमे हुए हैं। 15 ओवर के बाद टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। शार्दूल ठाकुर ने कुशल भुर्तेल को कैच आउट कराया। भुर्तेल ने 38 रन बनाए। गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल टीम को शुरुआती 5 ओवर में ही 3 जीवनदान मिल गए। टीम के ओपनर्स कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने इन मौकों का फायदा उठाया और 9वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। 10वें ओवर में भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट हुए और ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी। दोनों ने 59 गेंद पर 65 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन रहा।हालांकि अभी खेल का रोमांच जारी है, देखना होगा कि आगे क्या होता है।