नई दिल्ली। सीमा हैदर और सचिन (Seema Haider and Sachin) के प्यार की खबरें आने के बाद एक आंटी जोरदार तरीके से वायरल हुई थीं, उन्होंने सचिव को ‘झिंगुर’ और ‘लप्पू’ (Zinghur Sa Sachin) की उपमा दे दी थी। अब वह आंटी न्यूज चैनलों के दफ्तर में मेहमान बन रही हैं। वे रेडियो के आफिस में आ—जा रही हैं। उनकी डिमांड बढ़ गई है। इस बीच, एक न्यूज चैनल में वे जब बुलाई गईं तो मामला ही पलट गया। आंटी के साथ आईं दूसरी आंटी ने पत्रकार को ही सवालों में घेर लिया। फिर शुरू हुआ हंसी ठंहाके का दौर। इस वीडियो सोशल मीडिया में खूब तैर रहा है।
देखिए इस वीडियो में ऐसा क्या खास है…