निवाड़ी – इंदौर में लगाए गए पोस्टर पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निवाड़ी में दिया बयान, उन्होंने कहां की असर हो रहा है, यह बहुत अच्छी बात है, पर्चे से ज्यादा, चर्च से ज्यादा, लोगों के अरचे में उतरना चाहिए है, लोगों के चरित्र में उतरना चाहिए, हमें पर्चा नहीं चाहिए, हमें भोकाल नहीं चाहिए, हमें बवाल नहीं चाहिए, हमें इस देश के हिंदुओं को जगा हुआ चाहिए, तर्कवादी चाहिए और बहन बेटियों को सिद्धांतवादी चाहिए।
वाईट- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम)