छतरपुर: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महंत प्रेमानंद जी के विचारों पर हो रहे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन लोगों को “पेट की बीमारी” से ग्रसित बताया जो प्रेमानंद जी जैसे उपदेशक और भजन करने वाले महात्मा का विरोध कर रहे हैं।बुधवार रात को आयोजित दिव्य दरबार में बागेश्वर महाराज ने कहा कि कुछ लोगों को उनसे समस्या थी और वे उन्हें “उपद्रवी व्यक्ति” समझते थे। उन्होंने खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां लोग डर-डर कर ‘हिंदू-हिंदू’ चिल्लाते हैं, वहीं वे मंच से खुलकर बोलते हैं। उन्होंने जातिवाद की राजनीति पर भी प्रहार करते हुए कहा कि वे राष्ट्रवाद के पक्ष में हैं।
बागेश्वर महाराज ने कहा कि जब प्रेमानंद जी जैसे निष्पक्ष व्यक्ति का विरोध हो रहा है, तो यह स्पष्ट है कि यह विरोध करने वालों की “पेट की समस्या” है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्हें भी यह लगा कि देश में सच बोलना बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हर व्यक्ति या स्त्री बुरी नहीं होती और हर समाज में अच्छे लोग भी होते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही बुरे लोगों की भीड़ हो, लेकिन एक भी सच्चा व्यक्ति पहुंच जाए तो सबकी नजर उसी पर जाती है।बाइट, धीरेंद्र शास्त्री