उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के मामले में प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लिया है। गश्त में लापरवाही बरतने के आरोप में एक डिप्टी रेंजर और एक वनरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई तब हुई जब बीते दिनों जंगल से बाघ का कंकालनुमा शव बरामद किया गया था। शव इतनी खराब हालत में था कि मृत बाघ के नर या मादा होने की पहचान भी नहीं हो सकी थी।
आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत हुए कई दिन बीत चुके थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा नियमित गश्त न किए जाने के कारण यह मामला लंबे समय तक सामने नहीं आ पाया।