देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्थर गुराडिया गांव में पुलिस ने दबिश दी जहां से 18 लोगों को एक घर के अंदर जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके पास से 497000 की नगद राशि और मोबाइल बरामद किए बरोठा थाना प्रभारी प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस को लगातार जुए की सूचना की मिल रही थी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डी एस पी संजय शर्मा के नेतृत्व में दो से तीन टीम बनाई गई और पत्थर गुराडिया में दबिश दी गई और आरोपियों को पड़कर देवास एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेजा गयापुलिस को लगातार मिल रही थी जुए की सूचना ……
पत्थर गुराडिया में चल रहे हैं जुए की लगातार पुलिस की सूचना मिल रही थी जिसे लेकर पुलिस द्वारा टीम बनाकर दबिश दी गई जहां घर के अंदर जुआ खेल रहा है एक 18 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा और 497000 की राशि जप्त की वही मौके से मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जप्त किए गए जुआरियों को एसडीएम कोर्ट में पेश कर भेजा जेल बरोठा थाना क्षेत्र के पत्थर गुराडिया में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी जहां से 18 जुआरियों को पकड़ा वही उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।