बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने जबसे ट्रॉफी अपने नाम की है, सोशल मीडिया पर एक्टर के खिलाफ मुहिम छिड़ गई है. सिद्धार्थ शुक्ला की जीत को fixed और बायस्ड बताया जा रहा है. बिग बॉस फिनाले से पहले शिल्पा शिंदे ने कहा था कि अगर चैनल सिद्धार्थ जैसे गलत इंसान को विनर बनाएगा तो वे अपनी ट्रॉफी वापस कर देंगी.
अब जब सिद्धार्थ शुक्ला ट्रॉफी जीत गए हैं. तो सिद्धार्थ के फैंस ने शिल्पा शिंदे से बिग बॉस 11 की विनर ट्रॉफी वापस करने की मांग की. सिद्धार्थ के फैंस ट्विटर पर #ShilpaAwardVaapisKaro ट्रेंड करा रहे हैं. इसी पर अब शिल्पा शिंदे का रिएक्शन सामने आया है. बिग बॉस फैनक्लब पर शिल्पा शिंदे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे हेटर्स को जवाब देती नजर आ रही हैं.
शिल्पा शिंदे का बड़ा आरोप- पीटते थे सिद्धार्थ, दी थी एसिड फेंकने की धमकी
वीडियो में शिल्पा शिंदे कह रही हैं- नादान लोग जो मुझसे ट्रॉफी वापस मांग रहे हैं मैंने कहा था चैनल सिद्धार्थ जैसे गलत इंसान को ट्रॉफी देती है तो मैं अपनी ट्रॉफी वापस करूंगी. तो अगर आप मेरी ट्रॉफी वापस मांग रहे हो इसका मतलब आप ये कुबूल कर रहे हो कि सिद्धार्थ को गलत ट्रॉफी दी है. सही पकड़े हैं ना. वैसे भी Shilpians के साथ पंगे मत लेना. मुंह के बल गिरोगे. आपको पता नहीं वो फोड़कर रख देंगी.
क्यों हुआ था शिल्पा का सिद्धार्थ संग ब्रेकअप? सामने आया चौंकाने वाला सच
शिल्पा संग अफेयर पर सिद्धार्थ ने क्या कहा?
शिल्पा ने ये भी दावा किया कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं. लेकिन उस रिलेशनशिप का अनुभव काफी बुरा था. शिल्पा के इस दावे पर सिद्धार्थ शुक्ला का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा- ”मैं शिल्पा को अच्छी तरह से जानता हूं. मुझे नहीं लगता कि शिल्पा ऐसी इंसान हैं जो इस तरह के दावे करेंगी. मैं अभी बिग बॉस हाउस से आया हूं, इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता है. मुझे पहले जानना होगा कि शिल्पा ने क्या कहा है.”