पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कोलकाता पुलिस से उसी स्थान पर धरना देने की अनुमति मांगी है जहां पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी थीं.
बीजेपी के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि पार्टी ने पुलिस को पत्र लिख 21 से 23 फरवरी तक मेट्रो चैनल पर धरना देने की इजाजत मांगी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को एक ई-मेल भी भेजा जाएगा.
बसु ने कहा, ‘लोकतंत्र बचाओ’ धरना ‘राज्य में लोकतंत्र को बहाल करने’ की मांग करेगा.
बता दें कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने तीन से पांच फरवरी तक मेट्रो चैनल पर धरना दिया था. इस दौरान उन्होंने धरनास्थल से सीबीआई की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया था.

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कोलकाता के मेट्रो चैनल पर तीन दिन तक धरना दिया था. इस दौरान उन्हें ज्याादातर गैर-बीजेपी और विपक्षी दलों का समर्थन मिला था
ममता के इस धरने को ज्यादातर गैर-बीजेपी दलों और विपक्षी नेताओं का समर्थन मिला था. इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने धरनास्थल जाकर ममता से मुलाकात की थी.


