भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह के एक गाने ने उन्हें वर्ल्ड फेमस बनाने वाले लॉलीपॉप लागेलू गाने को पीछे छोड़ दिया है. वायरल हो चुके इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 321 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि इस गाने में उनके साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी हैं. दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirhua) की जोड़ी हिट रही है लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) के इस गाने ने निरहुआ और आम्रपाली की हिट जोड़ी को काफी पीछे छोड़ दिया है.
यही नहीं, पवन सिंह को पूरी दुनिया में मशहूर करने वाले गाने (लॉलीपॉप लागेलू) को भी इस गाने ने पीछे छोड़ दिया है. लॉलीपॉप लागेलू गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 12 करोड़ लोगों ने देखा है. वहीं इस गाने को 32 करोड़ लोग देख चुके हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का ‘एक लाख का लहंगा’ वायरल, देखें Video
यह गाना पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की फिल्म सत्या का है और इसके बोल हैं… ‘राते दिया बुता के’. इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. सुमित सिंह चंद्रवंशी इसे लिखा और छोटे बाबा ने इस गाने का संगीत दिया है.
यहां देखिए ये वायरल गाना…
साल 2015 में आए पवन सिंह के गाने लॉलीपॉप लागेलू (Lollypop Lagelu) को अभी तक 124,676,457 व्यूज मिल चुके हैं. यह वही गाना है जो रिलीज होने के साथ ही भोजपुरी सेंशेसन बन गया. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस गाने के कई वर्जन रिकॉर्ड किए गए. इस गाने ने पवन सिंह को काफी लोकप्रियता दिलाई.


